भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के एक बयान से बंगाली समाज में उबाल, जगह जगह फूंके चौहान के पुतले

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर- सत्ता पक्ष के एक विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने विधानसभा सत्र के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया जिसे लेकर उत्तराखंड में रहने वाले बंगाली समाज में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने विधायक मुन्ना सिंह चौहान के इस बयान को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले फूंके और उन्हें भाजपा से बाहर करने की मांग कर दी,दर असल उत्तराखंड विधानसभा सत्र में भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में रह रहे बंगाली समुदाय को एस सी का दर्ज दिया जाना उचित नहीं है और इन्हें एस सी की श्रेणी में नहीं लिया जा सकता है।

 

जबकि एक अरसे से बंगाली समुदाय एस सी का दर्ज देने की मांग करता आ रहा है, उनके इस तथा कथित बयान से जनपद ऊधम सिंह नगर में बरसों से रह रहे बंगाली समुदाय का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और सरकार और भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उन्हें भाजपा से, बाहर निकल फेंकने की मांग कर दी, बंगाली समाज के नेता दलीप अधिकारी ने कहा कि भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान का यह बयान हमारे दिलों पर गहरा घाव हैं , अधिकारी ने कहा कि मुन्ना सिंह चौहान उत्तराखंड के इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हैं और बेतुकी बातें कर बंगाली समाज के खिलाफ आपत्ति जनक बातें कह रहे हैं उन्होंने कहा कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान को सार्वजनिक मंच आकर बंगाली समुदाय से माफी मांगनी चाहिए,हम उनके इस बयान की कड़ी निदा करते हैं, वहीं बंगाली समुदाय के नेता सुब्रत विश्वास ने कहा कि उत्तराखंड में शासित भारतीय जनता पार्टी को बंगाली समुदाय झोली भर कर वोट देता है, उन्होंने कहा कि खास कर जनपद ऊधम सिंह नगर में बहुत से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बंगाली समुदाय की वजह से चुनाव जीत है उन्होंने कहा गदरपुर विधायक अरविंदर पांडे, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा और रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी बंगाली समुदाय के वोटों से चुनाव जीते हैं और उन्हीं की पार्टी का एक विधायक बंगाली समुदाय की कमर में खंजर घोपने का काम किया रहा है, उन्होंने कहा कि मैं भाजपा विधायक और सरकार को चेतना चाहता हूं अगर बंगाली समुदाय जाग गया तो भाजपा पूरी तरह नेस्तनाबूद हो जाएगी,इस दौरान मोनिका ढाली, जयदेव मदक मानस बैरागी,, अभिमन्यु साना, एडवोकेट संजय आईस,सुमन मंडल सुशील मंडल नवीन शुभम जतीन मलिक डॉ गोपाल, दीपक बाला असित सरकार,मनी, अभिषेक मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -