आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनावों को लेकर जारी किया 15 गारंटी पत्र

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने राजधानी देहरादून में 15 गारंटी पत्र जारी कर दिया है, जिसके तहत जनपद ऊधम सिंह नगर के गदरपुर में पार्टी कार्यालय में घरों और दुकानों पर जाकर पार्टी के गारंटी पत्र और स्टीकर को बांटने का, काम शुरू कर दिया गया है।

इस गारंटी पत्र को पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री कुलवंत सिंह, प्रदेश बंगाली समाज मोर्चा के व्यापारी सुभाष, जिला अध्यक्ष जनार्दन सिंह जिला सचिव महिला मोर्चा विधा रावत गदरपुर अध्यक्ष शकील अहमद ने वितरित यह जानकारी आम आदमी पार्टी की महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास ने मीडिया को दी, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी नगर निकायों में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, और अहंकारी सत्ता पक्ष को करारा जवाब दिया जाएगा।

बता दें उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी सहित विपक्षी दल कांग्रेस,आम आदमी पार्टी सहित इन चुनावों को लेकर तैयारियां में जुट गई है, सरकार लगातार करीब एक साल से नगर निकाय चुनावों को टलती आ रही है, करीब एक साल से नगर निकायों में प्रशासक की तैनाती कर दी गई थी, लेकिन अब दिसंबर या आने वाले नये साल में आम चुनावों के होने की उम्मीद जताई जा रही है।


ख़बर शेयर करे -