वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी से आप पार्टी की पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां ने खरीदा पर्चा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (ब्यूरो ऊधम सिंह नगर) निकाय चुनावों को नामांकन पत्रों की खरीद का सिलसिला शुरू हो इसी क्रम में आप पार्टी की पार्षद उम्मीदवार श्रीमती तसलीम जहां आप पार्टी की महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास और समाजसेवी एम सलीम खान के अगुवाई में उप निर्वाचन अधिकारी मनीष बिष्ट के कार्यलय में पहुंची।

और नामांकन पत्र खरीदा इस दौरान पार्षद पद की उम्मीदवार श्रीमती तसलीम जहां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीते कई सालों में जो मौजूदा पार्षद नहीं कर सके उन कार्यों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाऐगी, उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 27 की जटिल समस्याओं को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा।

और वार्ड को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा, उन्होंने कहा पिछले बहुत से सालों से वार्ड की सम्मानित जनता बाहरी उम्मीदवार को झेल रही है और विकास के नाम पर लोगों को ठेंगा दिखाए गया है लेकिन अब परिवर्तन की लहर दौड़ पड़ी है।

और बाहरी लोगों को बाहर करने का वक्त आ गया है,आप महिला जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणाएं की और उन्हें अमली जामा पहनने के लिए कर्मठ ईमानदार महिलाओं को अवसर प्रदान किए जा रहे है।

उन्होंने वार्ड की सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि श्रीमती तसलीम जहां को भारी मतों से विजई बनाएं,इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एम सलीम खान,वरशा खान,कमिल हुसैन,मजिद अली सहित अन्य लोग मौजूद।


ख़बर शेयर करे -