आपत्तिजनक फोटो/ वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – महिला की आपत्तिजनक वीडियो/फोटो वायरल करने साथ ही पीड़िता के भाई व पिता को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने रोहतक झज्जर मार्ग हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से बरामद मोबाईल की गैलरी में पीड़िता के निजी विडियो डाउनलोड फोल्डर में मौजूद मिले। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 29.07.2025 को पीड़िता द्वारा थाना लालकुआं में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो व तस्वीर अमर्यादित शब्दो के साथ अपलोड करने, व अकाउंट बन्द करने के एवज मे पीड़िता पर निजी फोटो व वीडियो भेजने के लिए दबाव बनाना/ धमकाने तथा पीड़िता के भाई व पिता को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी गई।

उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में सत्यम कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी दमदाहा जिला पूर्णिया बिहार उम्र- 20 वर्ष के खिलाफ मामला पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक ललिता पांडे के सुपुर्द किया गया। मामले में अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, एसपी/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी –पतारसी तथा सर्विलांस की मदद से उक्त अभियुक्त सत्यम कुमार गुप्ता उपरोक्त को रोहतक झज्जर मार्ग हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

See also  रूद्रपुर_पहले दिखाई सख्ती अब बरती नरमी विरोध के बाद नरम पढ़ें मेयर विकास शर्मा

ख़बर शेयर करे -