उत्तराखंड के रजत जयंती उत्सव पर गिनाई उपलब्धियां और साझा की संघर्ष की कहानियां

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के “रजत जयंती समारोह” विषय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता में दर्जा राज्य मंत्री एवं लोकसभा नैनीताल के पूर्व सांसद श्री बलराज पासी जी द्वारा पत्रकार एवं मिडिया बंधुओं संग राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य में मनाये जा रहे रजत जयंती सामरोह की विस्तृत जानकारी साझा की गयी ।

इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का स्मरण कर उन्हें नमन किया और कहा कि उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान ही हमें नया राज्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व का विषय है।

बलराज जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देशवासियों के सामने रखा है। वर्ष 2050 उत्तराखण्ड राज्य स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष होगा। आने वाले इन 25 वर्षों के लिए राज्य सरकार एक नया रोडमैप बनाकर आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने देश की सीमाओं पर बलिदान देने वाले जवानों और राज्य आंदोलन के बलिदानियों को भी नमन किया।

बलराज जी ने कहा कि राज्य के रजतोत्सव समारोह के अंतर्गत विगत 03 नवम्बर को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन एवं उनके द्वारा विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित कर धामी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ की सराहना करना मुख्य बिंदु रहा, जो राज्य के लिए गौरव का विषय है।

बलराज जी ने पत्रकार बंधुओं संग रजतोत्सव समारोह पर आयोजित होने वाले प्रमुख केंद्रबिंदु संस्कृति, पर्यटन, युवाशक्ति, प्रवासी उत्तराखण्डी तथा राज्य आंदोलनकारी पर भी विस्तृत जानकारी साझा की गयी।

See also  उत्तराखंड_25 लाख रजिस्ट्रेशन! तैयार उत्तराखंड, चारधाम यात्रा के पुख्ता इंतजाम - पढ़े ख़बर

बलराज जी ने कहा कि बीते वर्षों में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा अनेक उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है। साथ ही भूमि कानून, धर्मांतरण विरोधी, नकल विरोधी और दंगारोधी कानून लागू कर सुशासन की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।

राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत और महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जबकि सहकारी समितियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया गया है।

बलराज जी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में धामी सरकार द्वारा 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए और एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है।

राज्य का बजट पहली बार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्तुत किया गया है। स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में 58 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए हैं, मातृ मृत्यु अनुपात में उल्लेखनीय कमी आई है, लखपति दीदी योजना से 1 लाख 65 हजार से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं और वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है।

बलराज जी ने बड़ी स्पष्टता और तत्थ्यात्मक रूप से पूर्व की विपक्षी कांग्रेस सरकार द्वारा केंद्र एवं राज्य स्तर पर उत्तराखंड की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा की विपक्ष सिर्फ विरोध एवं नकारात्मक बातें कर राज्य की जनता को बार बार गुमराह करने का कुकृत्य करता है, परन्तु केंद्र की मोदी एवं राज्य की धामी सरकार अपनी सकारात्मक ,जनकल्याणकारी योजनाओ और नीतियों से राज्य को चहुँमुखी विकास की और लेजाने का कार्य कर रही है।

See also  कांग्रेसमुक्त होगा बनभूलपुरा इंद्रानगर,लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करेगा मुस्लिम समाज-कुरैशी

बलराज जी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार 26 गुना बढ़ा है और प्रति व्यक्ति आय में 17 गुना वृद्धि हुई है। धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के पुनरोद्धार के लिए केदारनाथ पुनर्निर्माण और बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान और मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत कार्य प्रगति पर हैं. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन जैसी परियोजनाएं राज्य के विकास को नई दिशा देंगी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पलायन रोकथाम और सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम, स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप और मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना जैसी पहलें संचालित कर रही है।

प्रेस वार्ता में भाजपा नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट , जिला महामंत्री रंजन सिंह बर्गली ,प्रदेश सह मिडिया प्रभारी प्रदीप जनौटी , जिला मिडिया प्रभारी नितिन राणा , जिला सह मिडिया प्रभारी विनोद तिवारी , जिला आईटी संयोजक अमित चौधरी एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे।


ख़बर शेयर करे -