रुद्रपुर_सीवर टैंक वाहनों में जीपीएस अनिवार्य, खुले में सीवर डालने पर होगी कार्रवाई – CDO

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) दिवेश शाशनी ने अधिकारियों को गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता को लेकर कड़े निर्देश दिए।

बैठक में CDO ने पेयजल निगम को निर्देशित किया कि सभी एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) कार्य जल्द पूर्ण करें और टेस्टिंग के बाद प्लांट चालू करें। अधिशासी अभियंता ने बताया कि काशीपुर एसटीपी का निर्माण पूरा हो चुका है और टेस्टिंग चल रही है।

CDO ने सभी नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन एसटीपी का स्थलीय निरीक्षण करें। साथ ही सरकारी और निजी सीवर टैंक वाहनों में GPS लगवाकर उनकी निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि खुले में सीवर न डाला जा सके। खुले में सीवर डालने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

कूड़ा प्रबंधन को लेकर CDO ने कहा कि जहां लोग नियमित कचरा डालते हैं, उन स्थानों को चिन्हित कर फोटो भेजी जाए और वहां CCTV कैमरे लगाए जाएं। कचरा डालने वालों की पहचान कर चालान किया जाए। सड़कों के किनारे कूड़ा न दिखे, इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाए और लिगेसी वेस्ट का नियमित निस्तारण किया जाए।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए गए कि औद्योगिक संस्थानों का नियमित निरीक्षण करें और बिना ट्रीट किया पानी नदी-नालों में डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। जिले में संचालित सभी होटलों का पंजीकरण कराया जाए और बिना पंजीकरण वाले होटलों को नोटिस भेजा जाए।

गंगा की सहायक नदियों गौला और कोसी की स्वच्छता एवं ड्रेजिंग के लिए राजस्व, वन और सिंचाई विभाग संयुक्त सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। सिंचाई विभाग ने बताया कि गौला का सर्वे पूरा हो गया है और कोसी का सर्वे जारी है।

See also  गंगाजल लेने गए स्पोर्टस भोले कांवड़ियों का स्वागत किया समाजसेवी सुब्रत विश्वास ने

CDO ने अस्पतालों से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का मानकों के अनुसार निस्तारण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को भी दिए। उन्होंने सभी विभागों को “नमामि गंगे” और NGT की गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।

बैठक में DFO यूसी तिवारी, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम सुनील जोशी, अधिशासी अभियंता सिंचाई बीएस डांगी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसपी सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, विभिन्न नगर निकाय अधिकारी और नामित सदस्य डॉ. आशुतोष पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -