अपर पुलिस महानिदेशक कारागार अभिनव कुमार ने कहा अपराधियों की शरण स्थली न बने कारागार

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – (एम सलीम खान ब्यूरो) नव नियुक्त अपर पुलिस महानिदेशक कारागार अभिनव कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही प्रथम वीडियो कान्फ्रेंसिंग से कारागार अधीक्षकों की पहली बैठक ली, इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा किसी भी कारागार से कोई आपराधिक गतिविधियों का संचालन नहीं हो कारागार अपराधियों की शरण स्थली न बने इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।

अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि कार्यभार ग्रहण करते समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ तौर पर दिशा निर्देश दिए थे कि एक आधुनिक और प्रभावशाली और बेहद चुस्त दुरुस्त जेल विभाग उनकी सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए जेल विभाग को सभी संसाधनों उपलब्ध कराएं जाएंगे।

इस दौरान कारागार विभाग का कैडर रिव्यू करने,नये वाहनों का क्रय करने नवीन आपराधिक कानूनों के मुताबिक बंदियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से अदालतों में पेशी और रिमांड किए जाने की व्यवस्था करने इसके अलावा सभी कारागार अफसरों का वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, अभिनव कुमार ने कहा कि बंदी को अदालत में नियमित तिथि पर करने में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो संबंधित कारागार प्रभारी पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि कारागार में नशे के आदी बंदियों को नशा मुक्त करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए, उन्होंने कहा कि जेलों में बंद बंदियों को अच्छी तरह से व्यवस्थित रूप से रहने की जरूरत है इसके लिए भी अपने प्रस्ताव तैयार करें, उन्होंने कहा कि बंदियों का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों का कैंप आयोजित किए जाए, बैठक में दधिराम उप महानिरीक्षक कारागार, धीरेन्द्र गुजियाल सहायक महानिरीक्षक कारागार और सभी कारागारों के वरिष्ठ अधीक्षक प्रभारी उपस्थित थे।


ख़बर शेयर करे -