काशीपुर और जसपुर में चैन स्नैचिंग के मामले का अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने किया खुलासा दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

काशीपुर – जनपद ऊधम सिंह नगर के कोतवाली क्षेत्र काशीपुर और जसपुर में हुई चैन स्नैचिंग की वारदातों का पर्दाफाश किया गया है, वहीं पुलिस दो शातिर दिमाग युवकों को गिरफतार भी किया है,अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बीती 14 जुलाई को शहर की प्रभात कालोनी के रहने वाले जयदेव सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती लीलावती अपने घर के बाहर टहल रही थी।

 

इसी बीच दो बाइक सवार युवकों ने अचानक पीछे से आकर उनकी सोने की चेन पर झपटा मारा और भाग खड़े हुए,उधर दूसरी ओर थाना जसपुर क्षेत्र के चमनबाग की रहने वाले अध्यापिका मीनाक्षी पत्नी मनोज कुमार अपने घर से विधालय जा रही थी इसी बीच उन्हें भी दो बाइक सवार अपना शिकार बनाते हुए कहा कि उनकी चुन्नी पहिए में फस गई है,जिस पर वे रूक गई और इसी दौरान दोनों ने उनकी चेन पर झपटा और फरार हो गए,इन वारदातों के बाद अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने काशीपुर और जसपुर की पुलिस टीमों का गठन किया और दोनों मामलों का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए।

 

बीते रोज काशीपुर कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह इन वारदातों का पर्दाफाश करते हुए बताया कि करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले गए और दोनों वारदातों को अंज़ाम देने वाले युवक एक जैसे ही देखे गए शनिवार को देर शाम काशीपुर और जसपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर खास की सटीक सूचना पर थाना जसपुर क्षेत्र के हरिद्वार राज मार्ग पर आरोपी मुकुल पुत्र रुपचंद जो भागीजोत थाना अफजलगढ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और मनोज पुत्र राकेश निवासी हरावाला थाना रेहड़ जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

See also  मशहूर होने के लालच में महिला ने वर्दी पहन कर किया कुछ ऐसा,पुलिस ने की सख्त कार्रवाई - पढ़े ख़बर

 

पुलिस ने इन शातिर दिमाग युवकों के कब्जे से जसपुर क्षेत्र से लूटी गई सोने की चेन और काशीपुर से लूटी गई चेन जो आधी अवस्था में थी बरामद कर ली इसके अलावा 40500 रुपए की नगदी भी बरामद की है, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, खुलासे के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडौला सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -