कांवड मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एडीजी व आईजी गढ़वाल ने कांवड़ मेले में लगे सभी पुलिस बल को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करे -

कावड़ मेला ड्यूटी करने के साथ ही यात्रियों के साथ अतिथि देव भवः का करें व्यवहार 

कोटद्वार, पौड़ी – कावड़ मेला के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप द्वारा कांवण यात्रा सम्बन्धी व्यवस्थाओं के संबंध में जनपद पौड़ी, देहरादून व टिहरी के समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग कर ड्यूटी में लगे सभी कार्मिक से समर्पित भाव व सहयोगात्मक व्यवहार से ड्यूटी पर नियुक्त रहने के साथ-साथ सजग व सतर्क रहकर डयूटी करने हेतु प्रेरित किया गया।

साथ मेला संचालन हेतु बनाये गये यातायात प्लान के अनुसार ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान कांवडियों हेतु बनाए गए प्लान से स्थानीय व्यक्तियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका ध्यान रखा जाए।

इसके अलावा कांवड मेले के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। इस दौरान एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह, एसएसपी देहरादून अजय सिंह व एसपी टिहरी आयुष अग्रवाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा भी कावंड़ मेला व्यवस्था को सकुशल सम्पादन करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी में अवैध ब्याज माफियाओं पर नकेल कसेगी पुलिस.......