लाइन नंबर 1 में अतिक्रमण पर प्रशासन का प्रहार, संयुक्त टीम ने चलाया सख्त अभियान

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – शहर को व्यवस्थित और यातायात को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से हल्द्वानी के लाइन नंबर एक क्षेत्र में नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

संयुक्त टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मौके पर चालान काटे, जबकि कई स्थानों से अवैध रूप से रखा गया सामान जब्त किया गया। कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही और लोगों में प्रशासनिक सख्ती का संदेश स्पष्ट रूप से पहुंचा।

अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसपी सिटी मनोज कतियाल, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, एसडीएम राहुल शाह, नगर निगम की टीम, कोतवाली बनभूलपुरा के निरीक्षक दिनेश फर्तयाल, पुलिस बल तथा एलआईयू के उपनिरीक्षक आसिफ भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों की निगरानी में अभियान को पूरी तरह व्यवस्थित और अनुशासित ढंग से अंजाम दिया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर में यातायात बाधित करने और आमजन को असुविधा पहुंचाने वाले अतिक्रमण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं आगे आकर अवैध अतिक्रमण हटाएं और प्रशासन का सहयोग करें, जिससे हल्द्वानी को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित किया जा सके।


ख़बर शेयर करे -
See also  चुनाव जीतने के बाद उधार की बांटी मिठाई दुकानदार ने मांगे पैसे तो पार्षद ने कर दी धुनाई