जिले में बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों को लेकर प्रशासन सख्त जांच के निर्देश एडीएम प्रशासन पंकज उपाध्याय एक्शन में

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) शहर में बिना पंजीकरण चल रहे मदरसों को लेकर प्रशासन सख्त एक्शन में आ गया है और ऐसे मदरसों की जांच के निर्देश दिए गए हैं अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज उपाध्याय ने जनपद में बिना पंजीकरण चल रहे मदरसों की जांच के निर्देश दिए हैं और जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश नगर आयुक्तों उप जिलाधिकारियों पुलिस क्षेत्राधिकारियों व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को दिए हैं।

बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे मदरसों की संयुक्त रूप से जांच करते हुए जांच आख्या एक सप्ताह के अंदर निर्धारित प्रारूप पर देने के निर्देश दिए गए हैं, यहां बताते चलें कि जिले में बहुत से ऐसे मदरसों का संचालन किया जा रहा है जो प्रारुपो के मुताबिक संचालित नहीं किया जा रहा है।

वहीं इन मदरसों को मिलने वाली सरकार सहायता को भी अंदरुनी तौर पर बिना डाकर लिए हजम किया जा रहा है इस मामले में एक समाजिक कार्यकर्ता ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी थी इस सूचना मे जो तथ्य सामने आए वो बेहद चौकन्ने वाले हैं और नियमों को ताक पर रखकर मदरसे का संचालन किया जा रहा है अगर प्रशासन ने गहनता से जांच पड़ताल की तो बहुत नकाबपोश के चेहरे सामने आ सकते हैं।


ख़बर शेयर करे -