उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS-2 PCS समेत 11 अफसरों के दायित्व बदले

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए चार आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों समेत कुल 11 अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। इसके अतिरिक्त सचिवालय सेवा में तैनात पांच अधिकारियों के कार्यभार में भी फेरबदल किया गया है।

कविंद्र सिंह को अपर सचिव संस्कृत शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

अहमद इकबाल, जो वर्तमान में अपर सचिव वित्त एवं ऊर्जा विभाग में तैनात हैं, को अब अपर सचिव आवास विभाग के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार भी सौंपा गया है।

शासन द्वारा किए गए इस फेरबदल को प्रशासनिक कार्यक्षमता और विभागीय समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड में जमकर उड़ा गुलाल एक दूसरे के गले मिले राजनीतिक दलों सहित सामाजिक व्यापारी और आम लोगों ने हर्षोल्लास से मनाया होली का त्योहार