राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था के प्रदेश अध्यक्ष बन सकते है एडवोकेट तालिब हुसैन……

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी- दौड़ मे चल रहे है उत्तराखण्ड से चार और दिग्गजो के नाम 2 जनवरी को होगा चारो मे से एक का नाम……

वहीं एडवोकेट तालिब हुसैन को दिल्ली से मानवाधिकार् संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की कमान सोपी जा सकती है खास बातचीत एडवोकेट तालिब हुसैन से की गई उनका कहना है कि अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उन्हे यह बड़ी जिम्मेदारी सोपी जाएगी तो व संघठन के पदाधिकारियो व सदस्यों का आभार व्यक्त करेंगे। और प्रदेश मे हो रहे भष्टाचार को मुक्त करेंगे समाज के सभी नागरिकों को चाहे वह किसी भी वर्ग के हो समान अधिकार दिलाएंगे । राष्ट्रीय मानवाधिकार व दुनिया का सबसे बड़ा संघठन देश के हित मे हमेशा तत्पर रहने वाला सभी विभेद दूर करने वाला सभी धर्मों के नागरिकों को एक समान मानने वाला देश के नागरिकों पर जुल्म के खिलाफ हर समय तय्यार रहने वाला भष्टाचार व भष्ठ विभाग को सुधारने का काम करने वाला एक मात्र मानवाधिकार संघठन है जो एक आम नागरिक को उसके अधिकार को बताता है और समाज मे निचले व दबे कुचले लोगो के जीवन मे खुशहाली लाता है अवगत कराता है अत्याचार से मुक्त कराता है चाहे वो किसी भी विभाग दुवारा किया गया है और उस विभाग के उस व्यक्ति को भारतीय दंड सहिता के अंतर्गत जुर्माना या सज़ा भी कराता है अमीरी गरीबी के बंधन से मुक्त कराता है याद दिलाता है की भारतीय सविधान मे सबको बराबर का हक है आजादी है बोलने की आजादी है जीवन जिने की आजादी है ये चुनाव करने की वो किस धर्म मे है किस समाज में है आज बढ़ती हुई जनसख़्या को देखते हुए कुछ विभागों मे भष्टाचार और लोगो को सरकार दुवारा दी गयी योजनाओं को बताने तक का समय नही है मानवाधिकार जो देश का सबसे बड़ा संघठन है ये लोगो की हर छोटी बड़ी समस्याओ को सुलझाने व निपटाने का कार्य करता है और जो उनका हक है व दिलाता है


ख़बर शेयर करे -