लंबे इंतज़ार के बाद नंधौर नदी में खनन कार्य को हरी झंडी, ADM नेगी ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी/चोरगलिया – नंधौर नदी में लंबे समय से प्रतीक्षित खनन निकासी कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। पांचों गेटों पर गतिविधियाँ तेज हो गई हैं, जिससे क्षेत्र के खनन व्यवसायियों और स्थानीय लोगों में राहत की भावना है।

खनन कार्य को सुचारू, सुरक्षित एवं पारदर्शी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने खनन, राजस्व, वन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सभी गेटों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ADM नेगी ने वन विभाग द्वारा निकासी गेटों पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने खनन कार्य में लगे वाहन स्वामियों से निर्धारित नियमों का पालन करते हुए अधिक संख्या में निकासी कार्य करने को कहा, ताकि गेटों पर अनावश्यक भीड़ या अव्यवस्था न हो।

अपर जिलाधिकारी ने गेटों की समग्र व्यवस्था, सुरक्षा मानकों, यातायात एवं ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम का भी बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि खनन गतिविधि के दौरान सुरक्षा मानकों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा नंधौर नदी क्षेत्र में चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों की भी समीक्षा की। ADM नेगी ने अधिकारियों को आगामी बारिश और बाढ़ सीज़न से पहले सभी जरूरी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि नदी के आसपास बसे क्षेत्रों में जोखिम कम किया जा सके।

निरीक्षण टीम में SDM राहुल साह, जिला खान अधिकारी राजभर सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई दिनेश रावत, अनुभाग अधिकारी वन निगम मोहन सिंह महरा, उपखण्ड अधिकारी वन अमित जोशी समेत विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

See also  निकाय चुनावों के नजदीक आते ही वार्ड नंबर 27 में दो साल से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत - पूर्व पार्षद निंद से जागें

ख़बर शेयर करे -