रुद्रपुर – दो बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक रहे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आखिरकार अपने राजनैतिक प्लेटफॉर्म को विराम दे दिया है, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों ने आखिरी इशारा कर दिया है कि वो जल्द ही हाथ का साथ अपना लेंगे, बीते कुछ महीनों से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल किसी बड़े राजनीतिक प्लेटफॉर्म की तलाश में जुटे हुए थे।
हालांकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की भरसक प्रयास किए लेकिन मौजूदा भाजपा विधायक शिव अरोरा उनके रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा बन गए और ठुकराल के सारी जुगतों पर पानी फिर गया, बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ बागी हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा के उम्मीदवार और विधायक शिव अरोरा के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रुद्रपुर विधानसभा सीट से चुनाव लडा हालांकि इन चुनावों में भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने अपनी जीत दर्ज कराई।
जिसके बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल हमेशा से शहर विधायक शिव अरोरा पर हावी रहे बहुत से मामलों को लेकर दोनों नेता आमने-सामने आते रहे और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा, लेकिन पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस दौरान कांग्रेस से अपनी नजदिकियां बढ़ाना लगातार जारी रखा,यह भी आपको बता दें कि जब भारतीय जनता पार्टी ने ठुकराल को पार्टी से निष्कासित किया था उस दौरान भी उन्होंने ने कांग्रेस में शामिल होने के प्रयास किए थे लेकिन उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा उनके सामने खड़ी हो गई और उन्होंने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को जमकर ललकारा और चेतया था।
महिलाओं के प्रति गलत सोच रखने वाले लोगों के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है ऐसा उन्होंने इसलिए कहा था कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप लगे थे, फिलहाल मौजूदा स्थिति यह है कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का कांग्रेस में शामिल होना करीब करीब तय हो गया है और महज घोषणा शेष है।
इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बीते रोज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सप्पल रुद्रपुर पहुंचे थे जहां पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपनी हाजिरी लगाईं और सप्पल का स्वागत करते हुए उनके साथ तस्वीरें खिचावाई इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल करीब करीब 90/ प्रतिशत कांग्रेस के हो चुके हैं अब सिर्फ घोषणा बाकी है।
एम सलीम खान ब्यूरो