आखिर किस सफेदपोश की शह पर चल रही है सिडकुल में अवैध वसूली,कारोबारियों को डरा धमकाकर ऐठी जा रही है मोटी रकम,स्थानीय प्रशासन की खामोशी क्यों?

ख़बर शेयर करे -

(मतदान के दिन सामने आया अवैध वसूली का खेल कौन है मुख्य सूत्रधार)

एम सलीम खान ब्यूरो

ऊधम सिंह नगर – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व नारायण दत्त तिवारी ने रुद्रपुर/पंतनगर में जिस मकसद से सिडकुल की स्थापना की थी,उस मकसद को बाद में आने वाली सरकारें भल्ले ही पुरा करने में नाकाम साबित रही है, लेकिन सिडकुल को अवैध वसूली,जबरन डरा धमकाकर पैसे ऐंठने का गढ़ जरुर बना दिया गया है,ठीक मतदान वाले दिन एक ऐसी खबर ने हड़कंप मचा दिया, जिससे के बाद सत्तारुढ़ भाजपा पर कई प्रश्न वाचक चिन्ह लगाएं जा रहे हैं? दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने अपने कुनबे को लंबा चौड़ा करने के संगठन में ऐसे लोगों भी शामिल कर लिया,जो सत्ताधारी पार्टी और स्थानीय विधायक का खौफ दिखाकर सिडकुल में गुंडागर्दी के दम पर मेहनत से दो पैसे कामने वालों लोगों को चिन्हित कर उनसे जबरन वसूली कर रहे हैं,कल आई एक सनसनीखेज खबर ने भाजपा के उस नारे की पोल खोल दी जिसमें भाजपा कहती हैं सबका साथ सबका विकास लेकिन यहां तो कुछ उल्टा ही रहा है, यानी इस नारे का सीधा अर्थ यह है कि भाजपा में आओ, और लूट खसोट कर खुद का विकास करो, इस जबरन वसूली में शहर विधायक शिव अरोरा का नाम जोड़ने वाले भाजपा नेता किरन विर्क इस बात को भी भूल गए कि उनके द्वारा जिस अनैतिक कार्य में साफ सुथरी छवि रखने वाले शहर विधायक का नाम उनके द्वारा जोड़ा जा रहा है,इसका असर उनकी छवि को किस कदर नुकसान पहुंचने वाला है,कल तो विधायक मतदान के दौरान व्यस्त रहें, लेकिन आज उनसे इस मामले पर तर्क लेने का प्रयास करेंगे।

See also  यहाँ पुल के निचे बेहोश हालत मे मिली महिला,अस्पताल मे किया गया भर्ती.....

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा रंगदारी का मुकदमा दर्ज हो

इस मामले को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने तल्ख टिप्पणी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर पुलिस को रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेजना चाहिए, उन्होंने कहा कि यह एक बेहद संवेदनशील मामला है, लोगों को काम करने के एवज में जबरन वसूली कर उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं,

आप जानते हैं कि भाजपा के ही एक कार्यकर्ता ने खुद इसकी पोल जग जाहिर कर दी,अब तो सारी हकीकत सामने है, पुलिस प्रशासन को तुरंत इस मामले का संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि सारे साबुत और साक्ष्य सामने है, पुलिस को अब किसी चीज का इंतजार है, उन्होंने कहा कि यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों रुद्रपुर में काम करने के लिए कुछ लोगों कमीशन दी जा रही है, और न देने पर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है, कहा जा रहा है कि कमीशन दो वरना काम नहीं कर पाओगे, आडियो में जिस तरह से राजनैतिक दबाव बनाया जा रहा है, उससे ऐसा लगता है कि मेहनत करने वाले लोगों को अब रुद्रपुर में राजनीतिक टैक्स की भारपाई करनी होगी,अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है, स्थानीय प्रशासन को इस मामले का संज्ञान लेते हुए जबरन वसूली करने वाले गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, और इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल होनी चाहिए,पता तो चले इस सब के पीछे कौन है।

See also  रुद्रपुर में लहराया भाजपा का परचम, कांग्रेस हुई चकनाचूर, विकास शर्मा बने नगर निगम रुद्रपुर के तीसरे मेयर

मीना शर्मा बोली भाजपा का असली चेहरा ये ही हैं।

 

उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि भाजपा की गुंडागर्दी, अवैध वसूली की पोल खुलकर सामने आ गई है,जो लोग कहते हैं सुशासन और आम जनता की सरकार है, उनके द्वारा ही भोले भाले लोगों को डरा धमकाकर पैसे की वसूली की जा रही है, उन्होंने कहा कि जिस तरह खुद ही भाजपा के नेता अपने आप सारे मामले का पर्दाफाश कर दिया, उससे पता चलता है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना बड़ा अंतर है, मीना शर्मा ने कहा कि जो लोग भय मुक्त समाज की बात करते हैं,

उन्हीं के मुठ्ठी भर गुंडे दहशत फैला कर कारोबारियों को सत्ता का डर दिखाकर पैसे लूट रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस मामले पर विधायक और मुख्यमंत्री सहित भाजपा के मुखिया कब कारवाही करेंगे,यह भाजपा इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है, कहा है वो भाजपा के नेता जो अपनी सरकार में भय मुक्त का ढिंढोरा पीटते हैं, जबकि खुद उनके द्वारा रुद्रपुर में भयभीत माहौल पैदा कर अवैध वसूली की जा रही है, मीना शर्मा ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि भाजपा के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।


ख़बर शेयर करे -