रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जनपद ऊधम सिंह नगर के पंतनगर सिडकुल क्षेत्र में स्थित डोल्फिन कंपनी के श्रमिकों द्वारा बीते साल में लंबे समय तक कंपनी के उत्पीड़न के खिलाफ लंबा आंदोलन किया गया था बल्कि इसी कंपनी की चार महिलाओं ने एक अरसे तक आमरण अनशन तक किया था और उनकी हालत नाज़ुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
और कंपनी प्रबंधन से बातचीत के बाद इनका आमरण अनशन खुद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मौजूदा वक्त में रुद्रपुर में मेयर के उम्मीदवार विकास शर्मा ने तुड़वाया था, लेकिन अब फिर यह मजदूर एक बार बेहद टिप्पणी कर रहे हैं और आम जनता से अपील कर रहे हैं कि इनकी सूरत को पहचानो इनका कहना है।
निकाय चुनाव के दौरान डोल्फिन कंपनी की महिला मजदूर पर भाजपा आर एस एस की डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए इस ज़ुल्म अत्याचार को जरूर याद रखें, उन्होंने कहा कि धनतेरस के दिन रुद्रपुर शहर के बीचोंबीच अग्रसेन चौक के पास गांधी पार्क में भारतीय जनता पार्टी आर एस एस की डबल इंजन सरकार की पुलिस और प्रशासन द्वारा न्याय मांग रही डोल्फिन कंपनी की मजदूर महिलाओं पर कैसा ज़ुल्म सितम किया गया था।
उन्होंने कहा कि भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार द्वारा 37 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी पिंकी गंगवार सहित चार महिलाओं को अपनी बहन घोषित करके जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए सभी मजदूरों की कार्यबहली कराने का वचन दिया था और अनशन तुड़वा दिया था ,आज एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है।
और आज भी चारों अनशनकारी महिलाओं सहित अन्य मजदूरों को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि 37 दिनों से अनशन पर बैठी महिलाओं को मौत की दहलीज तक पहुंच दिया गया था, आखिर इन मजदूरों में किस भारतीय जनता पार्टी के नेता को इतना आक्रोश पनप रहा है यह बड़ा सवाल है।