आखिर कांग्रेस में ये चल क्या रहा है? जिलाध्यक्ष की गैर जिम्मेदाराना आदतों से छुटकारा पाना चाहते हैं कांग्रेसी नेता?

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

तो क्या कांग्रेस जिलाध्यक्ष की अना और एटिट्यूड की भेट चढ़ रहा है कांग्रेस का चुनाव,सिर्फ 5 लोग पूरी कांग्रेस को बरबाद करने पर आमादा क्यों है?या भाजपा से कोई फिक्सिंग है ??जैसे पहले थी?

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की आत्ममुग्धता उन पर इस कदर हावी है कि वो खुद को पार्टी का मालिक समझने लगे हैं वो जिले के किसी भी कद्दावर नेता को अपने सामने बर्दाश्त नही करना चाहते जिसके सक्रिय होने से उन्हें दोयम बनना पड़े,,,इस लिए वो राजनीति खुद को नेता साबित करने के चक्कर में हर उस नेता को सुकरात बना कर सियासी जहर दे रहे हैं जो उनसे बढ़कर है पार्टी का नुकसान कांग्रेस प्रत्याशी की हार जीत इनके लिए कोई मायने ही नही रखती मायने यह रखता है कि जिले का सबसे बड़ा नेता में माना जाऊं? बिना संघर्ष नेता बनने की चाहत, बस एक परिवार के नाम पर यह ढोंग कांग्रेस कब तक झेलेगी??

इनकी पांच लोगो की टीम में जो भी लोग हैं अधिकतर अवसरवादी ही हैं जो निकाय चुनाव तक कांग्रेस में हैं उसके बाद इनका ईमान और विचारधारा भी निश्चित रूप से बदलेगी? लेकिन विडंबना यह कि यह कल बदलने वाले आज कांग्रेस के प्रत्याशी के विश्वासपात्र होने का ऐसा दिखावा कर रहे है कि जैसे यह ही कांग्रेस हो,सोने पर सुहागा यह कि कांग्रेस प्रत्याशी ने भी बागडोर इन्ही अवसरवादियों सुपुर्द करने एक कील और ठोक ली।।

जिलाअध्यक्ष की सिर्फ पांच लोगों की अवसरवादी मंडली पांच हजार से अधिक बुनियादी कांग्रेसियों के अपमान पर आमादा है जो

जो एह जानबूझ कर रही है ताकि कांग्रेस के जमीनी नेता सक्रिय होकर कांग्रेस के इस महत्वपूर्ण चुनाव के प्रबंधन में शामिल न हो जाएं, यानी उनके फिक्स किए गए प्रोग्राम में अड़चन न आए

अब तक तो इनके हिसाब से सब सही चल रहा है,लेकिन अगर कांग्रेस प्रत्याशी ने समय रहते इनकी मंशा भाप कर रुद्रपुर के कांग्रेस के थिंक टैंक को सक्रिय कर लिया तो इनके मंसूबे और फिक्सिंग के तानेबाने तो ध्वस्त हो ही जाएंगे बल्कि इनकी असलियत भी सामने आ जाएगी..

परंतु कांग्रेस प्रत्याशी को गुमराह रखना और कांग्रेस के थिंक टैंक को पार्टी से दूर रख कर अंदरूनी सुराख करके भाजपा को लाभ पहुंचाना इनका मकसद है

दुर्भाग्य यह कि कांग्रेस प्रत्याशी भी मूल कांग्रेसियों पर विश्वास न के विश्वासघातीयों को अपना हितचिंतक के मान कर उनके सहारे अपनी नैया खेवाना चाहता है सो दोषी स्वयं है।


ख़बर शेयर करे -