बहस बाजी के बाद हेल्मेट से बेहरमी से की पिटाई 32 वर्षीय युवक की मौत अब नैनीताल पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

ख़बर शेयर करे -

(एस एस पी नैनीताल ने अपनाया सख्त रुख)

एम सलीम खान ब्यूरो

हल्द्वानी – प्रतिवादी श्रीमती लीला देवी पत्नी स्व नन्दा बल्लभ बमेठा बगर केशव नारायणपुर गुमटी थाना लालकुआं हल्दूचौड नैनीताल द्वारा हल्द्वानी पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 07/05/24 को उनका बेटा संजय पांडे आयु 32 साल और उसके एक दोस्त संजय जोशी उर्फ सोनू के साथ महेंद्र कुंदन व बालम नाम के व्यक्तियों द्वारा हेलमेट से बेहरमी से मारपीट की गई, जिससे मारपीट के दौरान हेलमेट से उसे गंभीर चोटें आई,जिस पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनके बेटे संजय की मौत हो गई, पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा संख्या 225/2024 धारा 302 आईपीसी बनाम महेंद्र, कुंदन और बालम दर्ज कर लिया।

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एस पी नैनीताल प्रल्हाद नारायण मीणा ने सख्त निर्देश दिए, निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नितिन लोहनी और पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में आरोपियों महेंद्र कुंदन और बालम को गोलापार कुंवरपुर को जाने वाली सड़क से करीब सौ मीटर आगे दबोच लिया गया, और आरोपी महेंद्र सिंह की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हेलमेट भी बरामद कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में बताया कि स्कूटी की टंक्कर को लेकर आपस में बहस हो गई थी, जिसके कारण गुस्से में हेलमेट से हमला कर दिया, महेंद्र पहले पिज्जा सेंटर में नौकरी करता था, और कुंदन सिडकुल सितारगंज में नौकरी करता है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ‌।


ख़बर शेयर करे -