नवागत थाना प्रभारी ने कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र के पत्रकारों के साथ किया शिष्टाचार बैठक का आयोजन

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी – (मुस्तजर फारूकी) नवागत थाना प्रभारी ने कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र के पत्रकारों के साथ शिष्टाचार बैठक का आयोजन किया गया । अमन-चैन व आपसी भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से सोमवार को थाना परिसर बैठक में थाना प्रभारी ने मीडियाकर्मीयों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने में अपील की।

इसी के साथ मीटिंग में थाना प्रभारी ने कहा क्षेत्र की जनता के साथ बेहतर समन्वय कर सुदृढ कानून व्यवस्था उनका पहला लक्ष्य रहेगा। थाने के नवागत थाना प्रभारी पंकज जोशी ने सोमवार को थाना परिसर में क्षेत्र के पत्रकारों की एक परिचयात्मक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने पत्रकारों से क्षेत्र में सक्रिय रहकर कार्य करने की अपील की। साथ ही प्रभारी ने मीटिंग में पत्रकारों से कहा कि आप लोग सिर्फ़ सच्चाई को ही जनता व अधिकारियों तक पहुचाएं। साथ ही कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सच्चाई को लोगों तक पहुँचाना है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की घटनाओं से पुलिस को अवगत कराते रहे। जिससे क्षेत्र की जनता की सेवा की जा सके। और पीड़ितों को न्याय मिल सके। साथ ही पुलिस और पत्रकार को आपस में सामंजस्य बनाएं रखने का अनुरोध करते हुए सहयोग बनाएं रखने की बात कही। प्रभारी पंकज जोशी ने कहा कि पत्रकारों ने भी देश और समाज में अपना योगदान लेखनी के माध्यम से देने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान प्रभारी जोशी ने एक-एक पत्रकारों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया तथा पुलिस को हर संभव मदद करने की अपील की। जिससे भयमुक्त व अपराध मुक्त क्षेत्र व समाज का निर्माण हो सके। इस मौके पर थाने का पुलिस स्टॉफ और क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -