लालकुआँ – (ज़फर अंसारी) लालकुआँ में 150 से अधिक दुकान स्वामियों को वन विभाग द्वारा दिए गए अतिक्रमण खाली करने के नोटिस को लेकर स्थानीय दुकान स्वामियों में भारी विरोध देखने को मिला है स्थानीय दुकानदारों ने वन विभाग पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।
बताते चले कि बीते दिनों तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की टांडा रेंज के अन्तर्गत लालकुआँ स्थित वीआईपी गेट तथा ट्रांसपोर्ट नगर में 150 से अधिक दुकान स्वामियों को खाली करने के नोटिस जारी किए गए जिसमें 8 नवंबर तक का समय दिया गया।
जिसके बाद से अतिक्रमणकारियों में हडकंप मचा हुआ है। मिले नोटिस के बाद स्थानीय दुकान स्वामियों ने क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। जिसपर विधायक ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इधर नोटिस के बाद स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि इस जमीन पर सालों से बसे हुए है तथा उन्हें 50 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपना गरीब विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा बिना जांच पड़ताल कर उजाड़ने की साजिश की जा रही है।
उन्होंने कहा वन विभाग ने नोटिस जारी कर अपना तानाशाही रवैया अपनाया है जो किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर वन विभाग ने उन्हें उजाड़ने की कोशिश की तो समस्त दुकानदारों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार और वन विभाग से ना उजाड़ने की मांग की है।