ग्रामीण बंद के ऐलान के बाद रुद्रपुर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने धरना दिया

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – एम एस पी गारंटी कानून की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर देश भर के किसानों आज ग्रामीण बंद का ऐलान किया है। इसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान संगठनों से जुड़े नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर रुद्रपुर में धरना दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा और एमपी की सरकार किसानों के विरुद्ध दंड नत्मक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उन अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए। मेहनत कश किसानों को एम एस पी की फसलों पर गारंटी कानून लागू किया जाए। वहीं उन्होंने कर्ज माफ की मांग को भी दोहराया। उन्होंने कहा श्रमिकों को हर महीने 26000 न्यूनतम वेतन दिया जाए। वहीं श्रम विरोधी कानूनो को रद्द किया जाए। पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। बिजली रेलवे के निजीकरण पर पाबंदी लगाई जाए। इस दौरान सुनील आर्य, तराई किसान संगठन के वरिष्ठ नेता तजिंदर सिंह विर्क, इकबाल सिंह, कुलदीप सिंह, जसविंदर सिंह, कांग्रेस नेता सीपी शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

  संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -