रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) नगर निगम रुद्रपुर के चुनाव में कांग्रेस ने अपनी हार के बाद संगठन में बदलाव किया है और कूनबे को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है, महानगर कांग्रेस कमेटी के वार्डों की गठित कमेटियों में भी बड़ा फेरबदल किया गया है, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित हुई एक बैठक में कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना ने संगठन में बदलाव करते हुए कार्यकताओं के मंथन किया और बहुत से नये चेहरों को जिम्मेदारी देते हुए फेरबदल कर दिया है बैठक एक मत से आज़म खान को जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव की जिम्मेदारी देने का फैसला किया गया है वहीं कांग्रेस नेता उमर खान को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा वार्ड नंबर 6 जगतपुरा में राहुल प्रजापति को इसी वार्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इस वार्ड में अब तक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे भुपेंद्र कुमार को महानगर कांग्रेस कमेटी में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है वार्ड नंबर 26 में सैफ अली उर्फ लक्की को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वार्ड नंबर 2 में महेश को नगर सचिव बनाया गया है वार्ड 32 की बात करें तो रामपाल सिंह को नगर सचिव और नाजिम को वार्ड नंबर 15 का अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि आम चुनावों की समीक्षा बैठक के बाद जो कुछ समानें आया है उसके मद्देनजर संगठन में बदलाव किया गया है उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत और निष्ठा दिखाई उन्हें अहम दायित्व सौंपे गए हैं जो पहले वार्डों में नियुक्त थे उन्हें अन्य पदों पर तैनाती दी गई है और उन पदों के ख़ाली होने के बाद अन्य कार्यकताओं को जिम्मेदार दी गई है आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नये उत्साह से जुटेगी उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में हार का अंतर बहुत ही कम था और संगठन इसको जीत के लक्ष्य तक पहुंचने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगा और इसकी जिम्मेदारी सब पर निर्भर है, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस संगठन निकाय चुनाव में पूरी ताकत से लड़ा था लेकिन कुछ खामियों हार का सबब बन गई इन खामियों को दूर करने में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत है और यही प्रयास हम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि नगर निगम के 40 वार्डों में फेरबदल किया गया है और कार्यकर्ताओं को एक मजबूत सूत्र में पिरोकर बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है, महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने नगर निगम चुनाव के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी संगठनों को मजबूत करने के लिए मुख्य तौर से महिला कांग्रेस कमेटी को सभी वार्डों में जिम्मेदारी दी जाएगी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए ब्लाक स्तर पर सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया है, इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

