
लालकुआँ – (ज़फर अंसारी) लालकुआँ दिल्ली में हुए ब्लास्ट के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल की अगुवाई में नगर के विभिन्न मोहल्लों में पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को जागरूक भी किया।
साथ ही लोगों को किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की सलाह दी गई। फ्लैग मार्च में दमकल कर्मी भी शामिल रहे।
बताते चले कि बुधवार शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने चोरगलिया और लालकुआँ थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने शांति व्यवस्था के लिए फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारम्भ हुआ जोकि रेलवे कालौनी,
हाथीखाना, मुख्य बाजार सहित सम्पूर्ण नगर से होता हुआ कोतवाली में आकर संपन्न हुआ। इस मौके पर पुलिस ने शहर के मुख्य बाजार,रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानो पर पैदल गश्त कर आम नागरिकों को सर्तक रहने की अपील की।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद नैनीताल जिले को अलर्ट मोड पर रखा गया। जिसके चलते आज लालकुआँ शहर सहित इसके आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला,जो सम्पूर्ण क्षेत्र में घूमा।
उन्होंने आम लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैली भ्रामक अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा संदिग्ध गतिविधि व्यक्ति, वस्तु की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में आकर देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पुलिस का अभियान आगे भी चलता रहेगा। इस मौके पर कोतवाल बृजमोहन राणा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


