प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद शनिवार को ईवीएम वेयर हाउस में सीयू वीयू व पीपी पैट को विधानसभा वार अलग अलग कमरों किया गया

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक की रिपोर्ट 

रूद्रपुर- लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत शनिवार को ईवीएम वेयर हाउस में सीयू, वीयू व वीवी पैट को विधानसभावार अलग-अलग कमरों में आंवटित ईवीएम को रखा गया। जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

       जनपद में 3065 सीयू, 2179 वीयू व 2383 वीवी पैट का गत दिवस शुक्रवार को प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन के बाद शनिवार व रविवार को ईवीएम वेयर हाउस में प्रातः 08 बजे से विधानसभावार ईवीएम मशीनों की स्केनिंग करते हुए पृथक-पृथक किये जा रहे है।

     निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी आदि मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -