आई ए एस अफसरों के बाद शासन ने आईपीएस अफसरों का किया तबदला ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी आई पी एस मणिकांत मिश्रा को सौंपी गई

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – उत्तराखंड शासन ने आई ए एस अफसरों के तबादले के बाद तबादला एक्सप्रेस को फिर एक बार रफ्तार दी है, शासन ने कई जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है शासन ने बड़े स्तर पर आई पी एस अफसरों के तबादले किए हैं इन तबादलों पांच जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों का नाम शामिल हैं, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने इन पुलिस अधीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी का भी तबादला कर दिया है और उनकी जगह आई पी एस अधिकारी मणिकांत मिश्रा को जिले की कानून व्यवस्था सौंपी गई है।

वहीं आयुष अग्रवाल को जनपद टिहरी का नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया, इसके अलावा श्रेवा यदुवंशी को सेना नायक एस डी आर एफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, विशाखा अशोक भदाने को पुलिस अधीक्षक क्राइम पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है अक्षर प्रलाहद काढ़े को अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग बनाया गया है,

वहीं ऊधम सिंह नगर के एसपी क्राइम चन्देशेखर घोडके को एस पी बागेश्वर की कामना दी गई है, डीजीपी अभिनव कुमार से अपर पुलिस महानिदेशक अधिसूचना का कार्यभार छीन लिया गया है, ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को अधिसूचना पुलिस विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -