चुनाव जीतने के बाद उधार की बांटी मिठाई दुकानदार ने मांगे पैसे तो कर दी धुनाई

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के कांग्रेस पार्षद परवेज कुरैशी की गुड़ाई

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि जब किसी राजनीतिक व्यक्ति को किसी दल में कोई पद मिल जाता है तो वो अपने सामने आम जनमानस को कोई अहमियत नहीं देता है, वो भी अगर कोई व्यक्ति आम चुनाव लडने के बाद जीत दर्ज करा दे तो वह खुद को ही जनता का ठेकेदार समझने लगता है, ऐसे ही एक मामला बीते रोज सामने आया है।

और इस मामले को लेकर आम जनमानस अलग-अलग राजनीति दलों पर उंगलियां उठा रहा है,दर असल वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस के पार्षद साबिर उर्फ परवेज कुरैशी ने निकाय चुनावों में इसी वार्ड भूत बंगला से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडा था और अपनी जीत भी दर्ज कराई थी,जीत दर्ज करने के बाद श्रीमान पार्षद ने एक स्थानीय दुकानदार से अपने समर्थकों का मुंह मीठा करने के लिए उधार मिठाई ली थी और लोगों में उसका वितरण किया था।

लेकिन पार्षद ने मिठाई विक्रेता को मिठाई की रकम अदा करने का भरोसा दिलाया था, जिसके बाद पार्षद उस दुकानदार के पैसे अदा करने का वादे पे वादा करते रहे लेकिन उन्होंने फूटी कौड़ी भी दुकानदार को नहीं दी, सूत्रों के मुताबिक शनिवार को पार्षद परवेज कुरैशी जब उस दुकान के सामने से गुजर रहे थे तो दुकानदार ने उनसे अपने पैसों का तकादा कर दिया, और पार्षद परवेज कुरैशी को यह बात इतनी नागवारा गुजरी की उन्होंने आव देखा न ताव और दुकान में घुस कर पीड़ित दुकानदार की धुनाई करने लगे।

See also  कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग,महिला कांग्रेस कमेटी ने जताया आक्रोश

लेकिन पार्षद परवेज कुरैशी इस बात को भूल गए कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी गुंडागर्दी कैद हो रही, उनकी गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पार्षद परवेज कुरैशी की यह हरकत जग जाहिर हो गई, सवाल यह है कि क्या पार्षद परवेज कुरैशी से अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई मांगने वाले पीड़ित दुकानदार को इतना भी अधिकार नहीं है कि वे अपने पैसे पार्षद से मांगने की हिम्मत कर सकें, क्या कांग्रेस ने भी गुंडागर्दी करने वाले लोगों को अपनी जमात में शामिल करने का बीड़ा उठा रखा है।

सत्ता पक्ष पर आए दिन उंगलियां उठाने वाली विपक्षी दल कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांक कर देखा चाहिए, फिलहाल इस मामले में पुलिस को तहरीर देने की तैयारी की जा रही है, पूर्व भाजपा के पार्षद उम्मीदवार मोहसिन मियां का कहना है कि पार्षद बनाने के कांग्रेस के पार्षद परवेज कुरैशी की गुड़ाई बढ़ गई है और वो आए दिन वार्ड के सम्मानित लोगों को झूठे मुकदमे में फसने की साज़िश करता रहता है।


ख़बर शेयर करे -