कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका, इन दो पूर्व विधायकों ने दिया त्याग पत्र

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड- सियासत के इस दौर मे राजनितिक गलियारों में चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। वहीं एक के बाद एक बड़ी ख़बरे सामने आ रही है। इसी को लेकर एक बार फिर लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटाका लगा है। आपको बता दें। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नज़दीक आ रही है, वैसे वैसे कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के दो बड़े सदस्यों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है।

जहाँ गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण तो वही पुरोला विधानसभा से पूर्व विधायक मालचंद ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिसे कांग्रेस के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही इनकी बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।


ख़बर शेयर करे -