भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) भारत विकास परिषद क़ी सभी शाखाओ के द्वारा,( रुद्रपुर शाखा, विवेकानंद शाखा, शहीद उधम सिंह शाखा, वीर सावरकर शाखा )सयुक्त रूप से भगत सिंह चौक पर पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा कि शांति हेतु श्रद्धांजलि दी गयी। ओर प्रार्थना की गई की ईश्वर उनके परिवार वालो को दुख सहने क़ी शक्ति दे। सभी सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मोन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

भारत विकास परिषद शाखा से शाखा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव जतिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय सिंघल, गुरमीत सिंह, भारत भूषण चूघ, राजकुमार खनिजो, संजय ठुकराल,दीपक अरोरा, राहुल सिंघल, राजेश सलूजा, शक्ति बाठला, राजकुमार बिंदल, अमित अरोड़ा बॉबी, राकेश बंसल, संजीव अरोड़ा, संजय राधू, हरीश ग्रोवर, आदित्य गौतम, अभी अग्रवाल, विमल अरोड़ा, अक्षत जैन, अंकिता जैन, अमित सिंगल, सचिन अग्रवाल, वीरेंद्र सुखीजा, ललित मोहन कौशिक, अंकुर अग्रवाल, अंशुल गर्ग, गीतिका मिगलानी, प्रियंका अग्रवाल, तन्वी जैन, गुंजन खेड़ा, सुनीता खेड़ा, हरीश इश्पुजनी, विनय बंसल, मुकेश अग्रवाल, अजय चड्ढा, निखिल कालरा, नितिन भल्ला, सुरेश छाबड़ा, नितीश धीर व अन्य उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_चौंफला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक कोंग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने किया पैदल जनसंपर्क