अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष,पत्रकारों का उत्पीडन नहीं होगा बर्दाश्त अशोक गुलाटी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) पत्रकार प्रेस परिषद की एक बैठक मेट्रोपोलिस स्थित परिषद के जिला कार्यालय में आयोजित हुई जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राठौर ने सभी की सहमति से पत्रकार अमन सिंह को पत्रकार प्रेस परिषद रुद्रपुर का महानगर अध्यक्ष बनाया गया।

वही इस अवसर पर मौजूद सभी पत्रकार ने अमन सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अमन सिंह ने सभी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और पत्रकारों के हितों की आवाज को शासन-प्रशासन तक बुलंद करेंगे।

वही, प्रदेशाध्यक्ष अशोक गुलाटी ने बताया कि पत्रकार प्रेस परिषद देशभर में पत्रकारों के हितों के लिए काम कर रही है। संगठन की ओर से सदस्यों को दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जा रही है, और दिल्ली में पत्रकार प्रेस परिषद का एक भवन बन रहा है, जिसमें पत्रकारों के लिए निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आग्रह पर संगठन में सदस्यता शुल्क को 500 रुपये से घटाकर 100 रुपये किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर महेंद्र सिंह पोपली, बरित सिंह, मनीष बाबा, महेंद्र सिंह मौर्य, नागेंद्र सिंह, संजीव गाईंन, विनोद आर्य, गोपाल शर्मा, रितेश गोस्वामी, विभूति मंडल, आशु अहमद, सर्वजीत कौर, रामपाल धनकर, विशाल सक्सेना समेत अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -