पूर्व विधायक ठुकराल के एक आडियो से रुद्रपुर सहित उत्तराखंड में मची राजनीतिक हलचल अपनी ही कश्ती को खुद डूबों रहें हैं राजकुमार ठुकराल

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) शहर के शांत वातावरण में एक आडियो के वायरल होने के बाद सियासत में भूचाल आ गया है, और इस आडियो को जो भी सुन रहा है वहीं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की ओछी मानसिकता पर सवालिया निशान लगा रहा है, यहां तक कि नारी शक्ति ने उनके पुतले जलाने का दौर भी शुरू कर दिया।

अपने बड़बोले पन से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहले भी बहुत से मामलों को हाशिए पर रहे हैं और आज फिर एक बार पूर्व विधायक के इस वायरल आडियो को लेकर ठुकराल चर्चाओं में हैं, इस वायरल आडियो में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बड़े ही ओछे स्तर उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा और उनके पति अनिल शर्मा को जो बातें कह रहे हैं वो बेहद आपत्तिजनक शब्द है।

और इस आडियो में उनके कुछ समर्थक उनकी कथित बातों पर ठहके लगा रहे,यह बड़ा सवाल यह है कि पूर्व विधायक की मौजूदा टीम में कोई व्यक्ति जय चंद बनकर उनकी इस कथित टिप्पणी को रिकॉर्ड कर रहा है जिसके बाद उस जय चंद ने इस आडियो को वायरल करने में कोई देरी नहीं की, खुद को साबित करने वाले ठुकराल आखिर क्यों यह बात भूल जाते हैं उनकी चौकड़ी में बहुत से जय चंद भी शामिल हैं, वहीं इस मामले को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी में भारी ग़ुस्सा दिखाई दे रहा है, कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं ने तो श्रीमान ठुकराल जी का पुतला तक दहन कर डाला, वहीं सत्ता पक्ष भी इस मामले को लेकर जमकर चुटकियां बजा रहा है।

मसलन अगर सत्ता पक्ष के नेताओं की मानें तो पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सत्ता और संगठन से बाहर निकाले जाने के बाद जो भी कद बनाया था उसे खुद ही ठुकराल ने तलवार से काट डाला, वहीं इस मामले को लेकर हमने श्रीमती मीना शर्मा और उनके पति अनिल शर्मा से खास बातचीत की तो कि उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल हमेशा महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक जनक टिप्पणी करने में अहम भूमिका निभाते हैं, उन्होंने इससे पहले भी कई बार महिलाओं के साथ आपत्तिजनक जनक हरकतों को अंजाम दिया है, बल्कि यहां तक कि उन्होंने भाजपा की सांसद लाकेट चटर्जी तक नहीं बक्शा इसी वजह से उन्हें संगठन से बाहर कर दिया और उनका टिकट का काट दिया गया, श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने मेरे प्रति कथित भाषा का इस्तेमाल कर मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाई थी लेकिन इस बार ठुकराल ने मेरे पति की शारीरिक क्षमता पर भी हमला किया है।

और मैं इस बार इस मामले को लेकर अदालत की चौखट पर दस्तक दूंगी, वहीं उन्होंने कहा कि इस कथित मामले में पुलिस को भी तहरीर दी जा रही और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही, उन्होंने कहा कि कल इस मामले को लेकर मैं महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास गांधी पार्क में सुबह 10 बजे दोपहर 1 बजे तक धरने पर बैठ रही हूं इस मे कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं भी शामिल हो रही है, इस बार पूर्व विधायक को बक्शा नहीं जाएगा।

मेरी पत्नी की साफ सुथरी छवि सभी धर्मों के अनुयायी अच्छी तरह वाकिफ – अनिल शर्मा

इस पूरे मामले पर जब हमने श्रीमती मीना शर्मा के पति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा से बातचीत की तों उन्होंने इस मामले पर कहा कि यह मामला नारी शक्ति के लिए बेहद आघात पहुंचाने वाला है हमें ऐसा लगता है कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आए दिन महिलाओं को लेकर जो कुछ भी टिप्पणी कर रहे हैं उनका अब अंत होना चाहिए, उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी पर उंगली उठाने वाले लोगों को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए उन्होंने कहा आज पूरी कांग्रेस कमेटी सहित शहर की आम जनता भी हमारे साथ खड़ी हैं, और आम जनता खुद पूर्व विधायक के गालों पर तमंचे जड़ रही है,हम इस मामले में पुलिस से लेकर अदालत तक जाएंगे।

क्या ठुकराल अपने परिवार की महिलाओं के बारे में ऐसी गंदी सोच रखते हैं – मोनिका ढाली

कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली ने बातचीत करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर कड़ा प्रतिरोध जताते हुए कहा कि मैं पूर्व विधायक से एक बात पूछना चाहतीं हूं वो बताएं कि क्या वे अपने परिवार की महिलाओं के साथ भी ऐसी ही कथित टिप्पणी का इस्तेमाल किया करते हैं, उन्होंने कहा कि ठुकराल के परिवार में भी महिलाएं होंगी उनके भी घर में बहन बेटियां और पत्नी है मेरे सवालों का जवाब देने को क्या ठुकराल तैयार हों जाएंगे उन्होंने साफ कहा कि अब सम्मानित मीना शर्मा का प्रतिरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूर्व विधायक को क़रार जवाब दिया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -