
(मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो सकती है गिरफ्तारी एस एस पी टीसी कों दिया शिकायत पत्र)
एम सलीम खान ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर – जनपद में लगातार रिश्वत लेने के मामले सामने आ रहे हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उन सभी दावों को उनके ही अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है जिसमें सीएम धामी उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का अक्सर दावा करते हैं, सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों को सिरे से खारिज करते हुए सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने का चलन बदस्तूर जारी रखें हुए हैं,अब रिश्वत लेने का एक और मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद ऊधम सिंह नगर से सामने आया है,ऊधम सिंह नगर जिले के एक सहायक समाज कल्याण अधिकारी (ए एस डब्लू ओ) और उनके सहयोगी पर रिश्वत लेने का संगीन आरोप लगाया है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, जांच के बाद इन दोनों सरकारी व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
खबर के मुताबिक धौराडाम नजीबाबाद के रहने वाले रोहित कुमार ने 2021 म ई में घुसरी डोहरा सितारगंज की रहने वाले कृष्णा प्रसाद के साथ अपनी बहन का विवाह किया था,बहन के विवाह के लिए उन्होंने सरकारी योजना विवाह अनुदान सहायता राशि के लिए समाज कल्याण विभाग में सहायता उपलब्ध करने के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए उन्होंने पटवारी की रिपोर्ट सहित अन्य कार्यवाही सभी जरूरी दस्तावेजों को पूरा कर कर आवेदन पत्र जमा किया था।
बकौल रोहित का आरोप है कि सभी जरूरी कारवाही नियमानुसार पूरी करने के बाद जब वह विवाह अनुदान राशि का चेक लेने संबंधित विभाग पहुंचे तो सहायक समाज कल्याण अंजय मिश्रा और उनके सहायक शुभभ ने उनसे फाइल शुल्क के तौर 4000 रुपए की मांग की और शुल्क देने के बाद चेक ले जाने को कहा, रोहित के बकौल उसने साल 2022 में सहायक शुभम के मोबाइल नंबर पर 4000 रुपए का धनराशि ट्रांसफर कर दी,रकम मिलने के बाद जब वह चेक लेने गया तो सहायक समाज कल्याण अधिकारी अंजय मिश्रा और शुभभ ने उसे चेक देने से इंकार कर दिया और मार्च के बाद संपर्क करने को कहा, अप्रैल में फिर एक बार रोहित चेक लेने पहुंचा तो उससे एक शपथपत्र (एफीडेविट) पत्र लिया, लेकिन उक्त योजना में बजट का अभाव बताकर उसे फिर लौटा दिया गया, और उसे चेक नहीं दिया गया, रोहित का आरोप है कि संबंधित अधिकारी और सहायक ने उसके साथ गाली गलौज भी की, रोहित थक हार बीते तीन पहले शिकायती पत्र लेकर जिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के पास पहुंचा, जिसके बाद एस एस पी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंतनगर थाना पुलिस को तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए।
थाना पंतनगर के प्रभारी निरीक्षक आर एस डांगी का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर नामजद लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।
भ्रष्टाचार उत्तराखंड बनाने का सपना चकनाचूर हो रहा है
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस बड़े सपने को लगातार एक के बाद एक बड़ा झटका लगा रहा है जब सूबे के अलग-अलग जिलों से रिश्वतखोरी की खबरें लगातार सामने आ रही है, जबकि सरकार और प्रशासन की ओर से भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए इसके प्रचार प्रसार ज़ोर शोर किया जा रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन इस रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाने में लगातार नाकाम साबित हो रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाने के लिए गहनता से अध्ययन करने की जरूरत है।

