नैनीताल_सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी,ऑपरेशन रोमियो में पुलिस की सख्त कार्रवाई

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल जिले में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान के तहत रामनगर, काठगोदाम और तल्लीताल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई।

अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और युवाओं में जागरूकता लाना था।

अभियान के दौरान रामनगर, तल्लीताल और काठगोदाम थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से होटलों, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, नशीले पदार्थों का सेवन करने और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ छापेमारी की।

एसपी हल्द्वानी, एसपी क्राइम, क्षेत्राधिकारी लालकुआं, हल्द्वानी और नैनीताल के नेतृत्व में यह कार्रवाई पूरी रात चलती रही।

इस दौरान कुल 134 अराजक तत्वों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई और हजारों रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूले गए।

एसएसपी नैनीताल ने साफ कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और समाज में अराजकता फैलाने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


ख़बर शेयर करे -
See also  महाशिवरात्रि पर्व पर रुद्रपुर निकालीं गई शिव बारात, जम कर झूमे भक्त गांधी पार्क में आयोजित किया शिव जागरण