और सीपी ने दे दी पुलिस को अत्मादाह की चेतावनी

ख़बर शेयर करे -

(एस एस पी कार्यालय के बाहर सीपी ने दी चेतावनी कल 10 बजे तक दिया समय)

रुद्रपुर-भाजपा के निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बीच चले लात-घूसे ने अब राजनीति रंग ले लिया है।यह लड़ाई बर्चाव की हद तक जा पहुंची है। कल हुए शिलापट्ट के विवाद को लेकर मारपीट की इस घटना को अब राजनीति जामा पहनाया गया है। यानी यह लड़ाई भाजपा बनाम कांग्रेस का रूख अख्तियार कर चुकी हैं,इस मामले को आज जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी के दर्जनों नेता और कार्यकताओं ने पुलिस कार्यालय पर जमकर हो हल्ला किया, वहीं कांग्रेसी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे,उनका कहना था कि घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है इसके बावजूद भी पुलिस आरोपियों को गिरफतार करने से कतरा रही है,उनका आरोप था कि पुलिस सत्ता पक्ष के लोगों के दबाव में काम रही है, और इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क्रोधित कांग्रेसियों को मामले की जांच का हवाला देकर समझा बुझाकर रहें थे लेकिन कांग्रेसी उनकी एक नहीं सुन रहे थे,उनकी तो सिर्फ यही मांग थी कि मामले में शामिल पूर्व मेयर और उनके साथ इस घटना में शामिल लोगों को गिरफतार किया जाए।

सीपी बोलें कल 10 बजे तक नहीं हुई गिरफ्तारी तो कर लूंगा अत्मादाह

इसी दौरान कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने सख्त लहजे में पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि हम कल 10 बजे तक समय दे रहे हैं, अगर फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं अत्मादाह कर लूंगा।


ख़बर शेयर करे -