और पानी की टंकी पर चढ़ गया कुत्ता,रास्ता ढूंढने के चक्कर चारों तरफ गोम गोम घंटों तक घूमता रहा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- आपने अक्सर सुना होगा कि इन्सान पानी की टंकी पर बड़ी आसानी से चढ़ जाता है, बहुत से पानी की विशाल टंकी पर चढ़कर अपने मांगों को पूरा करने के लिए भी अक्सर यह कदम उठा लेते हैं,य फिर कोई सर फिरा य नशेड़ी पानी की टंकी पर चढ़ कर घंटों की कढ़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा जाता है, ऐसे मामलों पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है,

लेकिन क्या हो जब कोई बेजुबान जानवर पानी की टंकी पर चढ़ बैठें, और नीचे उतरने का रास्ता खोजने में बार बार पानी की टंकी के चक्कर काटता रहें, ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर के सिब्बल सिनेमा के स्थित जल संस्थान में पानी पानी की टंकी पर देखने को मिला, दरअसल आज सुबह एक कुत्ता पानी की टंकी पर चढ़ गया, कुत्ता चढ़ तो गया लेकिन नीचे आने का रास्ता नहीं दिखाई दे रहा था, जिसके बाद इस कुत्ते ने पानी की टंकी एक या दो नहीं बल्कि दर्जनों चक्कर लगता रहा,अब सवाल यह है कि आखिर यह कुत्ता पानी की टंकी पर चढ़ा कैसे य किसी शरारती तत्व ने इसे इतनी ऊंचाई पर लें जाकर पानी की टंकी पर छोड़ दिया, इसके लिए कुछ हद तक जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी भी गलती उजगार हो रही,शहर में हजारों इसी टंकी से घरों में पानी सप्लाई किया जाता है, जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं कोई शरारती तत्व पूरे शहर में सप्लाई होने वाले पानी किसी तरह का घातक पदार्थ नहीं मिला दें,खुदा न खस्ता अगर ऐसा होता है,शहर पर बड़ी मुसीबत आ सकती है, आइए आपको इसका वीडियो दिखाते हैं।

एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -