आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन ने महिला दिवस के अवसर पर हाथों पर काली पट्टी बांध कर दिया धरना

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – करीब दस दिनों से अपनी मांगों को लेकर शहर के गांधी पार्क में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर जमकर हो हल्ला बोला, उन्होंने हाथों पर काली पट्टियां बांधकर विरोध प्रदर्शन किया,

इस दौरान इन्कलाबी मजदूर संघ से जुड़े श्रमिक नेताओं ने उन्हें अपना समर्थन दिया, धरने पर बैठी महिलाओं ने सरकार को चेताया कि अगर जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो इस आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा, दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सेविका मिनी कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है,वेतन वृद्धि सहित उनकी चार मांगे शासन के समक्ष लंबे अर्से से लंबित पड़ी है,इस बार इन्होंने आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है।

क्या है इनकी मांगे

दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका मिनी कर्मचारीयों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन भेजकर अपनी चार सूत्रीय मांगों पर विचार कर उन्हें पूरा करने का अनुरोध किया है।

1- माह जनवरी 2024 से ही दिए जाने वाले न्यूनतम मानदेय को 600 रुपए प्रति दिन के हिसाब से और 18000 रुपए प्रति माह किया जाए

2- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्त होने के बाद 2 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान किया जाए

3- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किए जाएं जिससे उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले

4- मिनी आंगनबाड़ी संहिकाओ का उच्चीकरण का शासनादेश जारी किया जाए

 इन चारों मांगों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने पिछले करीब 8-9 दिन से आंदोलन छेड़ रखा है, उक्त महिलाओं द्वारा सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक गांधी पार्क मैदान में लगातार धरना दिया जा रहा है,इस मामले को हमने संगठन की मीडिया प्रभारी मीरा बोस से बातचीत की तो उन्होंने क्या कहा मांगों को लेकर इस खबर में देखिए। इस दौरान ब्लाक संरक्षक उर्मिला मिश्रा,ब्लाक अध्यक्षा श्रीमती हंसा लोहनी,ब्लाक महामंत्री सीता रानी,ब्लाग उपाध्यक्ष नीरु बाला, संगठन बबली विश्वास, प्रियंका, कोषाध्यक्ष शकुंतला गंगवार,नीमा डे, शकुंतला देवी, अनिता सिंह, अंजलि गुप्ता सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -