जसपुर_गन्ने के खेत से 12 वर्षीय बच्ची का शव बरामद, क्षेत्र में आक्रोश

ख़बर शेयर करे -

जसपुर (उधम सिंह नगर) – कोतवाली जसपुर क्षेत्र के ग्राम अमियावाला में उस समय सनसनी फैल गई जब गन्ने के खेत से एक 12 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

ग्रामीणों ने जसपुर सरकारी अस्पताल और सुभाष चौक पर भारी संख्या में एकत्र होकर जाम लगाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ ने हत्या की घटना का जल्द खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई।

मृतका के परिजनों का कहना है कि बच्ची के शरीर पर चाकू जैसे धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  ट्रेफिक जाम से आम जनता बेहाल, रुद्रपुर के मुख्य बाजार सहित गुड़ मंडी की सड़कों पर चरमराई व्यवस्था चार पहिया वाहन खासी मुसीबत बनें