हल्द्वानी – शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती के पिता को पीटा। टीपी नगर चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले पिता ने अपनी बेटी की शादी तय की थी। लेकिन लड़के के अवगुणों का पता चलने पर रिश्ता तोड़ दिया गया।
इससे नाराज युवक ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पिता ने युवक को ऐसा करने से मना किया। इस पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ युवती के पिता पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक टीपी नगर चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती की शादी कुछ महीने पहले पास के ही मोहल्ले में रहने वाले युवक से हुई थी। कुछ समय बाद युवती के परिजनों को कहीं से लड़के के बारे में गलत जानकारी मिल गई। उसके अवगुणों के चलते युवती ने भी शादी से इनकार कर दिया। ऐसे में रिश्ता टूट गया।
लेकिन इसके बाद युवक रंजिश रखने लगा और फोन कॉल के जरिए युवती को परेशान करने लगा। उसका रास्ते में भी निकलना दूभर कर दिया। युवती के फौजी पिता ने लड़के को ऐसा न करने की सलाह दी।
उन्होंने यह भी बताया कि होली के दिन भी युवती के परिजनों का इसी बात को लेकर लड़के से विवाद हुआ था। फौजी पिता ने जब लड़के को उसकी बेटी को परेशान न करने की सलाह दी तो उसने अपने दोस्तों को बुला लिया। उन्होंने फौजी पिता की पिटाई कर दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।
जिसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ टीपी नगर थाने पहुंची और शिकायत की। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में लड़के के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

