
सीएम धामी के हस्तक्षेप से पटाक्षेप की उम्मीद, अंकिता केस में निष्पक्ष जांच का भरोसा
अंकिता भंडारी प्रकरण पर भाजपाई भी सीबीआई जांच के पक्षधर
रिपोर्टर – ज़फर अंसारी
लालकुआँ – विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हस्तक्षेप के बाद अब मामले के शांतिपूर्ण पटाक्षेप की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अंकिता भंडारी के माता-पिता से की गई मुलाकात और संवाद ने जनता में भरोसा पैदा किया है।
पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार की भावनाओं का सम्मान करते हुए बातचीत के आधार पर सकारात्मक और न्यायपूर्ण निर्णय लेने का भरोसा दिया है, जिससे प्रदेश की जनता का विश्वास सरकार पर और मजबूत हुआ है।
अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि उर्मिला सनावर वापस लौट चुकी हैं और एसआईटी के समक्ष बयान देने के लिए प्रस्तुत हो गई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार इस मामले में त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि प्रदेश में चल रहे धरना-प्रदर्शनों का समाधान हो सके और हालात सामान्य बनें।
कांग्रेस द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि विपक्ष का विरोध करना उनका अधिकार है, लेकिन सरकार को राज्य की छवि, कानून-व्यवस्था और जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णायक फैसले लेने चाहिए।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश की मौजूदा जनभावना पूरी तरह से CBI जांच के पक्ष में है। यदि सरकार इस दिशा में निर्णय लेती है, तो इससे समाज में फैली आशंकाएं दूर होंगी, सच सामने आएगा और सरकार की स्वच्छ एवं पारदर्शी छवि और मजबूत होगी।
नवीन दुम्का के बयान के बाद यह संकेत भी साफ नजर आ रहे हैं कि अब भाजपा के भीतर से भी CBI जांच के समर्थन में आवाजें तेज हो रही हैं, जिससे सरकार पर इस मामले में जल्द और ठोस निर्णय लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है।


