
एसटीएफ ने की यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षाओं की धांधली में शामिल 62वीं गिरफ्तारी।’
यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में अब 47 वें अपराधी को एसटीएफ ने किया अलीगढ़, उत्तर प्रदेश से गिरप्तार।
स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पकडे गये अभियुक्त की गिरप्तारी पर किया गया था 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित।
पिछले सात दिवस से उतराखंड एसटीएफ की टीम जनपद अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में कर रही थी छापेमारी।।
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में वांछित ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिये गए सख्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित कराई गई। स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 में एसटीएफ की विवेचना से प्रकाश मे आये अभियुक्त कसान खान पुत्र नसीमुद्दीन निवासी मोहल्ला हुसैनी थाना रसूलपुर, जिला फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश की गिरफ्तारी पर 50 हज़ार रूपये का ईनाम विगत वर्ष में घोषित किया गया था, तब से एसटीएफ की टीमें लगातार इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।

