उत्तराखंड – लोकसभा चुनावों से पहले ही कांग्रेस की नैया पानी हिचकोलों खा रही है, लगातार एक बाद एक कांग्रेस के बड़े नेता उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी को छोड़ रहे हैं,
जबकि चुनावी रण में इन नेताओं को अहम जिम्मेदारी निभाने की ज़रुरत है, लेकिन पार्टी से लगातार इस्तीफा देने की खबरें सामने आ रही है, जिसके बाद उत्तराखंड में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ रही है, जहां एक तरफ सत्तारुढ़ भाजपा चुनावों में 400 सीटें लाने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस बीच समंदर में गोते खाती दिखाई दे रही है,
अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाई ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कांग्रेस छोड़ी, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को इस्तीफा पत्र भेजा।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट