रुद्रपुर – उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि श्री राम मंदिर के भव्य अभिषेक और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत वह रुद्रपुर में विभिन्न बस्तियों में स्थापित मंदिरों में 1001 दिए प्रज्वलित कर भगवान श्री राम को समर्पित करेंगी l उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम के तहत २१ फरवरी को प्रातः १० बजे शिव मंदिर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा और २२ फरवरी को शाम ३ बजे ट्रांजिट कैंप स्थित दुर्गा मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन करेंगी l उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम देश के करोड़ों लोगों के आराध्य हैं, वह हमारे कण कण में विद्यमान है, उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने जात-पात, ऊंच नीच, छुआ छूत, और भेदभाव से ऊपर उठकर समाज के लिए कार्य किया, और समाज को एक नई दिशा प्रदान की, जिस पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है l मीना शर्मा ने कहा की उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष रहते रुद्रपुर बस स्टेशन के पास स्थित रामलीला ग्राउंड,रमपुरा स्थित ८४ घंटा शिव मंदिर रामलीला मंच,इंदिरा कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान,भूत बंगला स्थित रामलीला मैदान में लाखों रुपयों की लागत से मुख्य द्वार,कलाकारों के लिए कमरे,मैदान में टाइल फर्श,कलाकारों और आमजन के लिए टॉयलेट,बनवाए l जिससे धार्मिक कार्यों में लगी इन संस्थाओं को मदद मिल सके l
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट