माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बाल संप्रेक्षण गृह एवं नारीनिकेतन में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर शिविर

ख़बर शेयर करे -

सिटी न्यूज़ उत्तराखंड ब्यूरो

नैनीताल – माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में जिला नैनीताल में दिनांक 01.06.2024से 15.06.2024 तक बालको एवं महिलाओं हेतु संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, बीनू गुलयानी के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग नैनीताल के सहयोग से महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र हल्द्वानी एवं बाल संप्रेक्षण गृह हल्द्वानी में निवासरत महिलाओं एवं बालकों के लिए आयोजित नि शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर।

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की और से संवासिनियों को महिला अधिकार, बाल अधिकार, टोल फ्री नंबर 15100, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप आदि महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी भी दी गई। शिविर का संचालन पी एल वी श्रीमती नीमा जोशी द्वारा किया गया।


ख़बर शेयर करे -