
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) गरीब तबके के परिवारों को फर्जी दस्तावेजों से सरकारी जमीन बेचने के मामले में गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेज से सरकारी जमीन बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख अख्तियार किया है।
सरकारी भूमि पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों तैयार कर गरीब तबके के लोगों को लाखों रुपए में सरकारी जमीन बेचने वाले भूमाफियाओं असगर अली को फर्जी दस्तावेजों सहित गिरफ्तार किया गया है, सरकारी सम्पत्ति पर अवैध कब्जा कूटरचना और धोखाधड़ी में शामिल किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की गई है, ऐसा पहली बार हुआ जब ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक भूमाफिया को शिकंजे में लिया है।
असगर अली ने दर्जनों लोगों को जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी भूमि बेची थी,जब प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरू की तो असगर अली के षड्यंत्र का खुलासा हुआ और एडीएम कौस्तुभ मिश्र के निर्देश पर सिंचाई विभाग की ओर से गदरपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर गदरपुर पुलिस ने आरोपी असगर अली को जाली दस्तावेजों सहित गिरफ्तार कर लिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा कूटरचना और धोखाधड़ी में शामिल किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।


