आशीष यादव ने वार्ड नंबर 14 से भाजपा से ठोकी दावेदारी लंबे समय से पार्टी में दे रहे अपनी सेवाएं

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) आम चुनावों को लेकर भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी दावेदारी पेश का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

और संगठन से पार्षद पद के टिकट मांगने का सिलसिला जारी है इसी के तहत वार्ड नंबर 14 से भाजपा के युवा नेता आशीष यादव ने पार्षद पद की दावेदारी पेश की बताते चलें कि आशीष यादव के आलावा उनके बड़े भाई राजेश यादव भी भाजपा में रहकर संगठन के प्रति सतर्क किरदार निभा रहे हैं।

और अब संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और लागन को लेकर उन्होंने अपने छोटे भाई आशीष यादव को वार्ड नंबर 14 से पार्षद पद का टिकट देने की दावेदारी पेश की है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_मानवता का परिचय यह सच्ची कहानी, पढ़े कैसे एक बिछड़ा युवक लगभग 4 महीने मे अपने परिजनों से मिला