उत्तराखंड – दिनों से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र, सीएम धामी ने बुलाई कैबिनेट मंत्री मंडल की बैठक

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – सूबे विधानसभा बजट सत्र को बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक बजट सत्र की शुरुआत देहरादून में 26 फरवरी से होगी।सत्र एक मार्च तक प्रस्तावित किया गया है। इस बजट सत्र में आम बजट पेश किया जाएगा। वहीं सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आज कैबिनेट बैठक में बजट को पेश का प्रस्ताव रखा जाएगा।इस सत्र में सरकार बहुत से महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगा सकतीं हैं। सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार ने बजट सत्र को 26 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक निर्धारित करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार की तरफ से आम बजट सदन में कब पेश किया जाएगा,इसका फैसला कार्यमंत्रणा समिति बैठक में होगा। हालांकि बजट की अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा की तरफ से अभी और विधायकों को चिट्ठी जारी कर सदन में उठाएं जाने वाले प्रश्नों लोक महत्व की सूचनाएं तलब की गई है। इसके लिए अब तक विधानसभा सचिवालय को करीबन 300 से अधिक प्रश्न हासिल हो चुकें हैं।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -