आखिरकार अहंकार में चूर भाजपा को उत्तराखंड की जनता ने दे दी दिया करारा जवाब – फरीद अहमद मंसूरी

ख़बर शेयर करे -

आखिरकार अहंकार में चूर भाजपा को उत्तराखंड की जनता ने दे दी दिया करारा जवाब – फरीद अहमद मंसूरी

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर/उत्तराखंड

रुद्रपुर – उत्तराखंड की दो विधानसभा में हुए उप चुनावों में जीत के बाद कांग्रेसी गंदा गंद है,इस जीत को लेकर कांग्रेस नेता सत्तारुढ़ भाजपा को घेरने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहें हैं मंगलौर विधानसभा सीट और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत को लेकर राहुल यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष फरीद अहमद मसूरी ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अहंकार में चूर सत्तारुढ़ भाजपा को उत्तराखंड की आम जनता ने आईना दिखाने का काम किया है।

 

उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में पूरे उत्तराखंड की आम जनता को खून के आंसू रोने के लिए विवश कर दिया, लोगों को बेरोजगार कर भूखे मारने की कागार पर धकेल दिया, युवाओं की मेहनत पर पानी फेरने का काम किया, मंहगाई पर अंकुश लगाने में असफल साबित हुई, महिलाओं और गरीबों पर अत्याचार का ग्राफ बढ़ा तथा कथित अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए राज्य में दहशत का माहौल बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी,इन सब बातों के मद्देनजर आम जनता का मोह भाजपा से भग हो गया है।

 

उत्तराखंड की आम जनता अब आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की ओर देख रही है, मसूरी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन ने भाजपा को औंधे मुंह गिरा दिया केन्द्र में बेसाखियो के दम पर सरकार चल रही है, और कभी भी चकित कर देने वाला मामला सामने आ सकता है, उन्होंने कहा कि देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को हाथों-हाथ लिया और राम को लाने की बात कहने वाले भाजपाइयों को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से पूरी तरह नाकार दिया उन्होंने साफ किया कि अगर उत्तराखंड में हाल में ही विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराएं जाएं तो भाजपा को करारी हार मिल जाएगी, उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि उत्तराखंड में फिर एक बार कांग्रेस में सत्ता में आने के बाद राज्य की जनता के दुख दर्द में बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करें।

See also  गदरपुर में युवा कल्याण विभाग द्वारा राजकीय इण्टर कालेज में स्टेडियम परिसर में 409.70 निर्माणधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम का फीता काट कर खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया लोकार्पण

148 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अडिग लुकास टीवीएस मजदूर जनसेवक हुए गूंगे बहरे सोई हुई है सरकार

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर/उत्तराखंड

रुद्रपुर – पिछले 148 दिनों से शहर के गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए लुकास टीवीएस मजदूर संघ के आंदोलित मजदूरों की लंबे समय से कोई सुनवाई नहीं हुई है, बर्तन भांडे साथ लेकर यह मजदूर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं,इस लंबी हड़ताल के बाद इन मजदूरों के सामने रोटी के लाले पड़ गए हैं, और इनका परिवार बमुश्किल अपना गुजर बसर कर रहा है,यह तक इन मजदूरों के मासूम बच्चों की शिक्षा दिक्षशा भी प्राभावित हो रही है, लेकिन इन सब कठिन परिस्थितियों में इन मजदूरों के कदम जरा भी नहीं डगमगाते दिखाई दे रहे हैं।

 

वहीं दूसरी ओर अन्य श्रमिक द्वारा इनकी भरपूर मदद की जा रही है, मजदूर ने इनके सहयोग का बीड़ा उठाया हुआ है, इस दौरान आंदोलन कर रहे हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी, यहां बडा सवाल यह है कि आखिरकार सरकार, जिला प्रशासन और जिम्मेदार जन प्रतिनिधि भी इन श्रमिकों की सुधा लेने को लेने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

 

इसका मतलब साफ है कि सूबे की भाजपा सरकार भी पूंजीवाद को अहमियत दे रही है फिर मजदूर जाए भाड़ में यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि मजदूर संगठन भी अलग-अलग फिरकों में बांटे हुए हैं इसकी सबसे बड़ी वजह यही है इस श्रमिक की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


ख़बर शेयर करे -