सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर पूर्व विधायक ठुकराल ने शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रूद्रपुर – केसरी बिहार में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कथावाचक आचार्य श्री हेमंत कृष्णा चार्य जी व उनकी टीम को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने भागवत कथा के आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया। ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में समाज कोई धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। पूर्व विधायक ठुकराल ने धार्मिक आयोजनों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल ,सुरेंद्र सिंह सरजू ,महेंद्र पाल, ललित बिष्ट, संदीप ठाकुर,बंटी कोली व शुभ डॉल्स कॉलोनी, बाटा कॉलोनी ,सर्वेश्वरी कॉलोनी के आदि लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -