
रुद्रपुर –पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस उपाधीक्षक बनी रुद्रपुर की अवनि तिवारी का उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा और दर्जनों अन्य सहयोगियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । इससे पूर्व मॉडल कॉलोनी स्थित अवनि तिवारी के आवास पर पहुंची मीना शर्मा ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर रुद्रपुर ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली आरoपीo तिवारी और पुष्पा तिवारी की होनहार पुत्री अवनि तिवारी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
और शुभकामनाएं दी,उन्होंने कहा कि अवनि तिवारी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है, यहां श्रीमती शर्मा ने कहा कि अवनि तिवारी ने पीसीएस परीक्षा पास कर और पुलिस उपाधीक्षक बनकर रुद्रपुर सहित उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, उन्होंने अपनी साथी महिलाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अवनि तिवारी का शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया, यहां सभी ने अवनि तिवारी को फूल मालाओं से लाद दिया, और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया और उनके सुखमय भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मीना शर्मा सहित महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्राम सैजना के पूर्व प्रधान विजय यादव, आरoपीo तिवारी, पुष्पा तिवारी,निगम पार्षद प्रीति साना ,कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, रेनू अरोरा, संगीता बांगा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे ।
एम सलीम खान ब्यूरो

