खटीमा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, किशोरियों से लेकर महिलाओं तक को दी गई जागरूकता

ख़बर शेयर करे -

खटीमा – सेवा पर्व स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत गुरुनानक इंटर कॉलेज, खाली महूहत में शुक्रवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों और विशेषज्ञों ने महिलाओं, किशोरियों और छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और आवश्यक जांचें कीं।

शिविर में एएनएम अनीता, आशा फैसिलिटेटर शेषवती और सीएचओ बबीता ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आरकेएसके काउंसलर विजेता पांडेय ने किशोरियों की काउंसलिंग कर उन्हें शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया। वहीं सीएचओ बिनीता ने उपस्थित महिलाओं को ब्लड प्रेशर, शुगर और गर्भावस्था के दौरान की जाने वाली अनिवार्य जांचों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

शिविर में डॉ. शैलजा ने साफ-सफाई और मासिक धर्म स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवनशैली और जागरूकता ही परिवार को सशक्त बनाती है। उन्होंने छात्राओं और महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

इसी क्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) नागरिक चिकित्सालय टीम बी ने गुरुनानक इंटर कॉलेज, खटीमा की बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया और टीडी वैक्सीनेशन सत्र भी प्रारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि किशोरियों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सकारात्मक सुधार हो सके।

शिविर में विद्यालय परिवार ने भी सहयोग किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सुखदेव सिंह, फार्मासिस्ट अनीता सहित बड़ी संख्या में छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना, बीमारियों की रोकथाम और समय पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना रहा। सेवा पर्व–स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

See also  हल्द्वानी/कालाढूंगी_पुलिस ने सट्टेबाजी व नशा तस्करी में लिप्त 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -